मनोरंजन

इरफान की इस दुनिया से विदाई पर रो पड़ा पूरा फिल्म जगत, दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि

देश जिस वक्त कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी के महासंकट से जूझ रहा है, उस बीच महानगरी मुंबई से दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है। सारी दुनिया के सामने अपनी अदाकारी का जादू दिखाने वाले अभिनेता इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे।

बुधवार को मुंबई के एक हाॅस्पिटल में लंबी बीमारी के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। इरफान के निधन की खबर सामने आने के बाद हर कोई अपना दुःख व्यक्त कर रहा है।

अमिताभ बच्चन, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, अक्षय कुमार, अशोक गहलोत समेत देश की बड़ी हस्तियों ने इरफान खान के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘इरफान खान के निधन की खबर सुन काफी दुःख हुआ। वह एक शानदार अभिनेता थे, जो वैश्विक स्तर पर भारत के ब्रांड एंबेसडर थे। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।’

बाॅलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘इरफान खान के निधन की खबर मिली है। ये काफी दुखदायी खबर है। एक शानदार टैलेंट, शानदार सहकर्मी जिन्होंने सिनेमा की दुनिया में काफी योगदान दिया। वो आज हमें काफी जल्दी छोड़कर चले गए हैं और एक खालीपन छोड़ गए हैं।’

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि, ‘देश के सबसे शानदार अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन की खबर दुःख देने वाली है। भगवान उनके परिवार को शक्ति दे।’

इरफान खान के निधन पर कवि कुमार विश्वास ने भी दुःख जताया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि,:प्रथा ‘हासिल जैसी शुरुआती फ़िल्मों से आजतक भारतीय सिनेमा के प्रातिभ ग्लोबल अभिनेता’ मेरे दोस्त इरफ़ान का यूं जाना तोड़ गया।

‘रहने को सदा दहर में आता नहीं कोई,
तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई!
इक बार तो ख़ुद मौत भी घबरा गई होगी,
यूँ मौत को सीने से लगाता नहीं कोई..!’

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने इरफान खान की याद में ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि, ‘इरफान तुम्हारे जैसा कोई नहीं होगा।’

फिल्म डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने भी ट्वीट कर इरफान खान के लिए भावुक संदेश दिया। अनुभव ने लिखा कि, ‘अभी तो टाइम आया था तेरा मेरे भाई। अभी तो कितना काम करता तू, जो इतिहास में लिखा जाता। क्या यार..? थोड़ी ताक़त और लगाता भाई। पर लगाई तो होगी ही तूने सारी। ठीक है, जा। आराम कर। दो साल बहुत लड़ा तू। थक भी गया होगा। एक बार बैठना चाहिए था हम सारों को, दारू पीते। पर बैठते नहीं हम।’

अपनी अदाकारी से हर किसी के दिल पर राज करने वाले फिल्म अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफान खान ने 54 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। इरफान काफी लंबे वक्त से बीमार थे और बीते दिनों ही उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दिग्गज कलाकार के जाने से बॉलीवुड में शोक का माहौल है

Related Articles

Back to top button