मनोरंजन

Brahmastra के रिव्यू का ये वायरल वीडियो देखा क्या? दर्शक बोले-टिकट के साथ Dolo और क्रोसिन भी दो, नहीं देखेंगे Brahmastra 2

इन दिनों ट्विटर पर ब्रह्मास्त्र फिल्म को देखकर लौट रहे कुछ दर्शकों का रिएक्शन वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जानें इस रिएक्शन वीडियो में क्या कहना है दर्शकों का…..
Brahmastra के रिव्यू का ये वायरल वीडियो देखा क्या? दर्शक बोले-टिकट के साथ Dolo और क्रोसिन भी दो, नहीं देखेंगे Brahmastra 2

ब्रह्मास्त्र फिल्म को खराब रिव्यूज मिलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। इस बात को लेकर क्रिटिक्स का भी यही कहना है कि जरूरी नहीं है कि दर्शकों और समीक्षकों की राय एक ही हो। ब्रह्मास्त्र को लेकर मिक्स रिव्यूज का आना इसलिए भी लाज्मी है क्योंकि फिल्म में बहुत से फैक्टर्स को शामिल किया गया है। रोमांस, रोमांच, ड्रामा, माइथोलॉजी , एक्शन और इफैक्ट्स जैसे कई पैरामीटर्स पर इस फिल्म की कहानी को बुना गया है। इसलिए ये फिल्म हर एज ग्रुप को आकर्षित भी कर रही है। लेकिन ऐसा भी बिलकुल नहीं है कि सभी दर्शक क्रिटिक्स के खराब रिव्यूज से इत्तेफाक रखते हों। क्योंक बहुत से दर्शक ऐसे भी हैं जिन्होंने इस फिल्म को सिरे से खारिज कर दिया है। इन दिनों ट्विटर पर इस फिल्म को देखकर लौट रहे कुछ दर्शकों का रिएक्शन वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जानें इस रिएक्शन वीडियो में क्या कहना है दर्शकों का….

ब्रह्मास्त्र देखने के बाद सिर दर्द की दवा की जरूरत

सोशल मीडिया पर इन दिनों ब्रहमास्त्र के लिए दर्शकों का रिएक्शन वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ट्विटर पर जारी किए गए इस वीडियो में दर्शकों को ब्रह्मास्त्र फिल्म देखने के बाद के रिएक्शन को रिकॉर्ड किया गया है। इस रिएक्शन वीडियो में एक दर्शक सिर पकड़े हुए कह रहा है कि इस फिल्म को देखने के बाद सच में सिर दर्द हो गया। इतने में इस शख्स से साथ पहुंची एक महिला तो ये तक कहती नजर आ रही हैं कि ब्रह्मास्त्र की टिकट के साथ सिर दर्द की दवाई डोलो 650 और क्रोसिन भी दें। इस फनी वायरल वीडियो में वाकई दर्शक ब्रह्मास्त्र को बेहद खराब फिल्म करार दे रहे हैं

‘ब्रह्मास्त्र’ के कलेक्शन को लेकर विवेक अग्निहोत्री का ट्वीट? इशारों-इशारों में कसा तंज

21 साल बाद इस शख्स ने कटवाई अपनी दाढ़ी, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
नहीं देखेंगे ब्रह्मास्त्र का दूसरा पार्ट
यही नहीं इस वायरल वीडियो में दर्शकों ने ब्रह्मास्त्र के पहले पार्ट को देखने के बाद दूसरे पार्ट को नहीं देखने की बात भी कही। फिल्म के खराब प्लॉट की वजह से दर्शक वीडियो में इस फिल्म की दूसरी कड़ी को देखने को लेकर साफ इंकार कर रहे हैं। एक महिला ने तो ये तक कह दिया कि इस फिल्म को देखने के लिए कोई मुझे पैसे भी देगा वो तब भी इस फिल्म को नहीं देखेंगी।

खराब रिव्यूज फिर भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई
ब्रह्मास्त्र की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट ने इस धारणा को गलत साबित का दिया है कि क्रिटिक्स या रिव्यूज खराब मिलने के बाद फिल्म चलेगी नहीं। क्योंकि नेगेटिव रिव्यूज के बावजदू ब्रह्मास्त्र रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में जुटी है। आखिर ऐसा कैसे संभव है? इसकी कई वजह हैं, जैसे कि-

1 फिल्म में एक बेहतरीन फैक्टर भी दर्शकों को अट्रैक्ट करने के लिए काफी है। जैसे कि ब्रह्मास्त्र के बेहतरीन VFX इफेक्ट्स।

2 रणबीर-आलिया फैक्टर, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का फैन बेस काफी बड़ा है और दोनों की शादी के बाद साथ में ये पहली फिल्म है। शादी के बाद इस कपल की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को देखने को लेकर
भी दर्शकों ने इस फिल्म को देखने में दिलचस्पी दिखाई।

3 ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की वजह 9/11 अटैक की एनिवर्सरी के कारण किसी अन्य हॉलीवुड फिल्म का रिलीज ना होना भी कहा जा सकता है।

4 माइथोलॉजी ड्रामा में भारतीय दर्शकों का रूझान। बाहुबली सीरीज का बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर हिट होना इस तथ्य को दर्शाता है कि दर्शक ग्लैमर, एक्शन और कॉमेडी के अलावा माइथोलॉजी कंटेंट जॉनर की फिल्मों को भी पसंद करने लगे हैं।

Related Articles

Back to top button