मनोरंजन

Box Office : पूरे हफ्ते इस भूतिया फिल्म ने डरा कर रखा ‘बर्फी’ और ‘टॉयलेट’ को

डायरेक्टर डेविड एफ सेंडबर्ग की नई फिल्म ‘एनाबेल: क्रिएशन’ ने टिकट खिड़की पर एक हफ्ता निकाल लिया है। इस डरावनी फिल्म को पहले हफ्ते की कमाई के आधार पर हिट कहा जा सकता है।

इस भूतिया फिल्म ने सात दिनों में 35.85 करोड़ रुपए की कमाई की है। इतनी रकम किसी भारतीय फिल्म ने पिछले हफ्ते नहीं कमाई। कह सकते हैं पूरे हफ्ते इस विदेशी फिल्म ने हिंदी फिल्मों को डराने का काम जारी रखा। ‘बरेली की बर्फी’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की कमाई को इस विदेशी हॉरर फिल्म को बांध दिया था। ‘बरेली की बर्फी’ ने पूरे हफ्ते 19 करोड़ भी नहीं कमाए। ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की दूसरे हफ्ते की कमाई 28 करोड़ से कम रही।

‘एनाबेल: क्रिएशन’ ने फिर 2014 की सफलता को दोहराने की कोशिश की है। 2014 में रिलीज हुई ‘एनाबेल’ ने कमाई के मामले में खूब झंडे गाड़े। अब आई है ‘एनाबेल : क्रिएशन’। यह ‘द काॅन्जूरिंग’ सीरीज की चौथी फिल्म है।

‘एनाबेल : क्रिएशन’ को भारत में पेन इंडिया रिलीज किया है। इसे भारत में चार भाषाओं में रिलीज किया गया है। ये चार भाषाएं हैं हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु।

इसकी रिलीज डेट 11 अगस्त तय हुई थी लेकिन फिर यह 18 अगस्त को रिलीज हुई। 2014 में ‘एनाबेल’ ने दुनियाभर में 257 मिलियन डाॅलर की कमाई की थी। जहां तक भारत का सवाल है ‘काॅन्जूरिंग 2’ ने देश में 83.5 करोड़ रुपए कमाए थे। इस लिहाज से नई फिल्म से बड़ी कमाई की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button