व्यवसाय

Utkarsh Small Finance Bank IPO में पैसा लगाएं या नहीं? जान लें मार्केट गुरु Anil Singhvi की स्ट्रैटेजी

Utkarsh Small Finance Bank IPO:
ideaforge Tech और Cyient DLM की धमाकेदार लिस्टिंग के बाद एक बार फिर IPO में पैसा लगाने की होड़ मच गई है. यही वजह है कि कंपनियां धड़ाधड़ IPO लॉन्च कर रही हैं. आज (12 जुलाई) से Utkarsh Small FInance Bank का IPO खुल गया है. लेकिन पब्लिक इश्यू में बिना सोचे-समझे फटाफट पैसा लगाने से पहले कंपनी के बारे में जानना जरूरी हा. इसके लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Utkarsh Small FInance Bank IPO से जुड़ी पॉजिटिव और निगेविट बातें बताई है.

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने Utkarsh Small FInance Bank IPO पर बुलिश राय दी है. उन्होंने कहा कि इस पब्लिक इश्यू में लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसा लगाया जा सकता है. Utkarsh Small FInance Bank IPO को लेकर अनिल सिंघवी ने बेहतरीन एनलिसिस किया है. उन्होंने कहा कि IPO से जुड़ी अच्छी बात यह है कि बैंक के प्रोमोटर्स का बैकग्राउंड काफी मजबूत है. ग्रोथ के मौके भी काफी हैं. साथ ही वैल्युएशन भी आकर्षक हैं. लेकिन बैंक से जुड़ी कई दिक्कतें भी हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि सेगमेंट की अन्य स्मॉल फाइनेंस बैंकों के मुकाबले कॉस्ट ऑफ फंड ज्यादा है. एसेट क्वालिटी भी स्थिर नहीं है. IPO के पहले मुनाफे में तेज उछाल दर्ज किया गया है.

Related Articles

Back to top button