व्यवसाय

Amazon के इस आधुनिक शॉपिंग स्टोर में नहीं है कोई कैशियर

जालंधर- लोगो को अपनी और अाकर्षित करने के लिए शॉपिंग कंपनी Amazon ने पहला ऐसा शॉपिंग स्टोर खोला है जहां से आप सामान लेकर स्टोर से निकल सकते हैं और पैसे देने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। अमेजन और उसके मोबाइल एप्प ‘Amazon Go’ ने मिलकर दुनिया के पहले सबसे आधुनिक शॉपिंग स्टोर खोलने का दावा किया है। बता दें कि कंपनी ने अपना ये आधुनिक शॉपिंग स्टोर अमरीका के सिएटल शहर में खोला है।

अमेजन गो एप्प

अमेजन गो स्टोर में शॉपिंग करने के लिए पहले तो आपका अमेजन पर अकाउंट होना चाहिए और साथ ही फोन में अमेजन गो एप्प होनी चाहिए। इस स्टोर पर पहुंचते ही आपको एप्प की मदद से स्टोर पर एंट्री करनी होगी।

आधुनिक शॉपिंग स्टोर

इस स्टोर में सब तरफ कंप्यूटर विजन कैमरे, सेंसर लगे हैं जो शेल्फ से सामान उठाने और वापस रखने जैसी सभी हरकतों को रिकॉर्ड कर लेते हैं। आप जैसे ही अपना सामान लेंगे वो अपने आप अमेजन गो के एप्प के वर्चुअल कार्ट में जुड़ जाएगा और अगर आप सामान वापस रख देते हैं तो वह अपने आप वर्चुअल कार्ट से हट जाएगा। इसके बाद स्टोर से बाहर जाकर अाप एप्प के पेमेंट मोड से खरीदे हुए सामान का भुगतान कर सकते है।

Related Articles

Back to top button