व्यवसाय

शेयर बाजार: निफ्टी 10250 के पार

मुंबई: आज सुबह 11.15 पर सेंसेक्स में 100 अंको की उछाल देखने को मिला. 100 अंको की उछाल के साथ सेंसेक्स 33, 360.84 अंकों पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी भी 10250 के पार पहुंच गया. इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 105 अंक की गिरावट के साथ शुरू हुआ था. तेल की बढ़ी कीमतों और एशियाई बाजारों से सुस्त रुख ने भी गिरावट का समर्थन किया. बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनी शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 104.55 अंक यानी 0.31 प्रतिशत गिरकर 33,123.44 अंक रहा. रोजमर्रा की उपभोग वाली वस्तुओं (एफएमसीजी), बैंकिंग और बिजली कंपनियों के शेयरों में 0.16 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली.

कल के कारोबार में सेंसेक्स में 227.80 अंक की गिरावट देखी गई थी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज शुरुआती दौर में 29.60 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 10,210.55 अंक पर आ गया. मंगलवार को जारी सरकारी आंकड़ों ने घरेलू शेयर बाजार को प्रभावित किया. आंकड़ों के मुताबिक, अक्तूबर में औद्यागिक उत्पादन की वृद्धि दर गिरकर तीन महीने के निचले स्तर 2.2 प्रतिशत पर रह गई. नवंबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 4.88 प्रतिशत पर पहुंच गई. यह इसका 15 महीने का सबसे ऊंचा स्तर है.

इसके साथ ही निवेशकों की नजर आज होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक पर भी लगी है. कारोबार की शुरुआत में आज हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.22 प्रतिशत ऊपर गया, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.12 प्रतिशत घट गया. जापान का निक्केई सूचकांक भी 0.66 प्रतिशत नीचे रहा.

Related Articles

Back to top button