व्यवसाय

Silicon Valley Bank Crisis: वैश्विक वित्तीय संकट, सिलिकॉन वैली बैंक की बर्बादी का असर, जानिए कैसे 116 साल पुराना भारतीय बैंक भी हुआ प्रभावित

वैश्विक वित्तीय संकट से जूझ रही दुनिया को एक और झटका लगा. अमेरिका के कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के बर्बाद होने से अमेरिका में तो बैंकिंग संकट खड़ा हो ही गया है, साथ ही दूसरे देश भी इससे अछूते नहीं रहे हैं. एसवीबी अमेरिका के सबसे बड़े बैंकों में से एक कहा जाता था. वहीं, इसका असर अमेरिका से 13 हजार किमी. दूर मुंबई के 116 साल पुराने बैंक पर भी देखने को मिला है.

ये बैंक अप्रत्याशित रूप से सिलिकॉन वैली बैंक के पतन का शिकार हुआ है. मामला इतना गंभीर हो गया कि इस बैंक को अपनी तरफ से सफाई भी पेश करनी पड़ी. दरअसल, मुंबई के एक कोऑपरेटिव बैंक का नाम एसवीसी बैंक है. अमेरिकी के सिलिकॉन वैली बैंक यानि एसवीबी के बंद होने की खबर से भारत के एसवीसी बैंक के कस्टमर परेशान हो गए. घबराए ग्राहकों को बैंक में जमा पैसों की चिंता सताने लगी और इसको लेकर वे बैंक में पूछताछ करने लगे.

एसवीसी ने जारी किया स्पष्टीकरण

मुंबई के एसवीसी को-ऑपरेटिव बैंक ने ट्विटर पर अमेरिकी स्टार्टअप को लोन देने वाले बैंक एसवीबी से खुद को दूर करने पर एक स्पष्टीकरण जारी किया. अपने स्पष्टीकरण में बैंक ने कहा, “कैलिफोर्निया में स्थित सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) का एसवीसी बैंक से कोई लेना-देना नहीं है. हम अपने सदस्यों, ग्राहकों और दूसरे हितधारकों से अनुरोध करते हैं कि वे बेबुनियाद अफवाहों पर ध्यान न दें.”

Related Articles

Back to top button