व्यवसाय

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर्स 11 साल के निचले स्तर पर, 1394 करोड़ के बैंक घोटाले का दिखा असर

नई दिल्ली । यूनियन बैंक समेत 8 बैंकों में 1,394 करोड़ का घोटाला सामने आने के बाद यूनियन बैंक के शेयर्स 11 साल के निचले स्तर पर आ गए हैं। हाल ही में सीबीआई ने हैदराबाद स्थित एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी टोटम इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (टीआईएल) के खिलाफ 8 बैंकों के यूनियन से कथित तौर पर 1,394 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) ने इस मामले में टीआईएल के प्रमोटर्स और डायरेक्टर्स- टोटमपुदी सलालिथ और टोटमपुदी कविता के खिलाफ एक लुक ऑउट सर्कुलर जारी कर दिया है। इनके ठिकाने कथित रुप से ज्ञात नहीं थे। आपको बता दें कि सलालिथ 10 अन्य निजी कंपनियों में डायरेक्टर हैं जो रोड कंस्ट्रक्शन से जुड़े काम करती हैं।

इस खबर के सामने आने के बाद यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर्स बुरी तरह टूट गए। इनमें 9.13 फीसद की गिरावट देखी गई और ये 11 साल के निचले स्तर के साथ एनएसई पर 86.05 रुपए के स्तर पर आ गए। बैंक शेयर का ठीक ऐसा ही स्तर 14 मार्च 2007 को भी देखने को मिला था।

बैंक ऑफ इंडिया ने दो साल तक दबाये रखा रोटोमैक का NPA
यह भी पढ़ेंदोपहर एक बजे का हाल: शुक्रवार दोपहर एक बजे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 86.90 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। इस समय तक बैंक के शेयर करीब 8.24 फीसद की गिरावट देखने को मिली। आज इसने दिन का उच्चतम स्तर 89.86 रुपए और निम्नतम स्तर 86.05 का छुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 205 रुपए और निम्नतम स्तर 86.05 रुपए रहा है।

Related Articles

Back to top button