व्यवसाय

देश में कोरोना वायरस के असर के बीच बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार

नई दिल्ली: कोरोना वायरस राजधानी दिल्ली और तेलंगाना में पाए जाने के बीच बाजार में भी इसका असर दिखने लगा है. बुधवार को बाजार ने हरे रंग के निशान के साथ खुले हैं. सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी (Nifty 50) दोनों ही इंडेक्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं. सेंसेक्स करीब 133 अंकों की तेजी के साथ 38,757 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी भी 11,307 अंक चढ़कर खुला है. इसके अलावा रुपया भी अच्छी तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.

सेंसेक्स में ये शेयर कर रहे अच्छा प्रदर्शन
सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में बजाज ऑटो, एशियन पेंट्स , इंफोसिस, एचसीएल टेक, भारती एयरटेल और टीसीएस काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. इसी तरह निफ्टी में यूपीएल, भारती इंफ्राटेल, टेक महिंद्रा और डॉ. रेड्डी के शेयर उछाल पर हैं.

दुनियाभर के नीति निर्माताओं ने भरोसा दिलाया है कि वे कोरोना वायरस के प्रकोप से आई आर्थिक गिरावट को कम करने के उपाय करेंगे. इससे बाजार की धारणा मजबूत हुई. जी-7 देशों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक प्रमुख ने कल इस महामारी के प्रभाव को कम करने के संबंध में एक बैठक की थी. कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक बाजारों में तेजी का असर घरेलू बाजार की धारणा पर पड़ा और उम्मीद है कि जी-7 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक प्रमुखों के बीच बातचीत में कुछ सकारात्मक नतीजे निकलकर निकलने की उम्मीद जताई गई है.

Related Articles

Back to top button