व्यवसाय

SBI Used Car Loan: बैंक से सेकंड हैंड कार के लिए मिल जाएगा लोन, जानिए ब्याज दर समेत पूरी जानकारी

एसबीआई आसान शर्तों पर लोन उपलब्ध करता है। इस स्कीम में बैंक से न्यूनतम 3 लाख और अधिकतम 1 करोड़ रुपये का लोन लिया जा सकता है।भारतीय स्टेट बैंक की ऑटो लोन स्कीम में सेंकड हैंड कारों के लिए भी लोन की सुविधा मिलती है। अगर आपका बजट कम है, तो सर्टिफाइड प्री-ओन्ड कार खरीद सकते हैं।

कितनी होनी चाहिए आवेदक की न्यूनतम आय?
एसबीआई की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, सैलरीड, सेल्फ इम्प्लॉयड, प्रोफेनल्स के अलावा कृषि और उससे जुड़ी एक्टिविटी में शामिल लोग लोन ले सकते हैं। इसमें सैलरीड, सेल्फ इम्प्लॉयड और प्रोफेशनल्स की वार्षिक आय 3 लाख या इससे ज्यादा होनी चाहिए। वहीं, एग्रीकल्चर और इससे जुड़े लोगों के लिए सालाना इनकम 4 लाख या इससे अधिक होनी चाहिए।

आवेदन की न्यूनतम और अधिकतम उम्र
21 से 67 साल की उम्र तक के लोग लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लोन रिपेमेंट ग्राहक को अधिकतम 5 साल में करना होगा। इसमें कार की एक्स शोरूम प्राइस का 85% तक लोन मिल सकता है।

कितनी होंगी ब्याज दरें
एसबीआई सर्टिफाइड कार लोन स्कीम के तहत लोन की ब्याज दरें 11.25% से 14.75% के बीच हैं। वहीं, प्रोसेसिंग फीस अमाउंट का 1.25% प्लस जीएसटी होगा।

लोन के लिए आवेदन करते समय आपको प्रोफॉर्मा इनवॉयस, सेलर के आरसी की कॉपी और मोटर इंश्योरेंस की कॉपी देनी होगी। लोन डिस्बर्समेंट के समय सेल एग्रीमेंट, डीलर से अंडरटेकिंग, बैंक क्लियरेंस, और इंश्योर्ड के नाम और फाइनेंसर में बदलाव के बारे में बीमा कंपनी के साथ हुई बातचीत की जानकारी देनी होती है।

Related Articles

Back to top button