व्यवसाय

रेल सेवा: प्लेटफार्म टिकट मिलना फिर शुरू, अब 10 की जगह 30 रुपए देने होंगे

बांदीकुई कोरोना काल के कारण 12 माह तक बंद रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर आने जाने की सुविधा को रेलवे ने फिर से शुरू कर दिया है। अब यात्रियों को 10 रुपए की जगह 30 रुपए का प्लेटफार्म टिकट मिलेगा।कोरोना महामारी के चलते मार्च 2020 से रेलवे ने यात्री ट्रेनों का संचालन बंद करने के दौरान प्लेटफार्म टिकट सेवा को भी बंद कर दिया था। इसके बाद रेलवे ने अगस्त से रिजर्वेशन सिस्टम के माध्यम से कुछ यात्री ट्रेनों का संचालन फिर से शुरु किया। अब धीरे–धीरे यात्री ट्रेनों का संचालन बढ़ा रहा है। कुछ दिनों पहले जनरल टिकट से पैसेंजर ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर दिया, लेकिन प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए मिलने वाला प्लेटफार्म टिकट की सुविधा को अभी तक बंद कर रखा था। रेलवे ने शनिवार रात से इस सुविधा को फिर से शुरू कर दिया। रेल सूत्रों ने बताया कि बांदीकुई जंक्शन के अलावा दौसा व अलवर रेलवे स्टेशन पर इस सुविधा को चालू किया है। अब 10 रुपए की जगह 30 रुपए का प्लेटफार्म टिकट यात्रियों को दिया जाएगा। अन्य छोटे रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए का ही होगा।
रेलवे स्टेशनों पर ज्यादा भीड़भाड़ नहीं हो इसलिए महंगा किया प्लेटफार्म टिकट, यात्रियों पर बढ़ा आर्थिक बोझ
रेलवे द्वारा पहले पैसेंजर ट्रेनों का संचालन में एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया लेने और अब प्लेटफार्म टिकट की दर तीन गुना बढ़ाने से लोगों की जेब पर अधिक भार पडे़गा, लेकिन प्लेटफार्म टिकट महंगा करने के पीछे रेल अधिकारियों का कहना है कि अभी कोरोना का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है। रेलवे स्टेशन पर अधिक भीड़भाड़ नहीं हो इसके लिए बांदीकुई, दौसा व अलवर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट 30 रुपए का किया है। अन्य छोटे रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट 10 रुपए का ही होगा।

Related Articles

Back to top button