व्यवसाय

जानें, क्यों सुंदर पिचाई को गूगल से मिल रहा 2525 करोड़ का गिफ्ट

गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई को इस हफ्ते कंपनी से 38 करोड़ डॉलर (करीब 2525 करोड़ रुपये) का नकद गिफ्ट मिलने वाला है. यह हाल के वर्षों में किसी कंपनी के एग्जीक्यूटिव को मिलने वाला सबसे बड़ा भुगतान है. ब्लूमबर्ग की एक खबर के अनुसार सुंदर पिचाई को साल 2014 में प्रमोशन के मौके पर कंपनी ने 3,53,939 रेस्ट्रिक्टेड शेयर देने की घोषणा की थी. रेस्ट्रिक्टेड शेयर कुछ शर्तों को पूरा करने के बाद ही व्यक्ति के खाते में पूरी तरह से ट्रांसफर किए जाते हैं.

ये शेयर अब इस बुधवार को पिचाई के खाते में आएंगे. शेयर देने की घोषणा के बाद से अब तक गूगल की मूल कंपनी अल्फाबेट इंक के शेयर 90 फीसदी तक चढ़ गए हैं. इस तरह पिचाई को मिलने वाले शेयरों की बाजार कीमत करीब 2525 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.

इसके पहले के अगर उदाहरण लें तो साल 2016 में टेस्ला इंक के एलोन मस्क को 1.34 अरब डॉलर की नकदी हासिल हुई थी, जब उन्होंने कंपनी से मिले 67.1 लाख ऑप्शन्स का इस्तेमाल किया था.

साल 2012 में फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को 2.28 अरब डॉलर की नकद राशि मिली थी, जब उन्होंने कंपनी के आईपीओ के तहत मिले 6 करोड़ ऑप्शन्स (एक तरह की प्रतिभूति) का इस्तेमाल किया था.

पिचाई मूलत: चेन्नई के हैं और वे गूगल के साल 2015 से ही सीईओ हैं. जब उन्हें उपहार में ये शेयर देने की घोषणा की गई तो वे कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (प्रोडक्ट्स) थे.

वैसे तो कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है कि सुंदर पिचाई की सैलरी कितनी है. लेकिन साल 2014 में मीडिया में आई खबरों के मुताबिक सुंदर का सालाना पैकेज 5 करोड़ डॉलर (करीब 332 करोड़ रुपये) का था. पिछले कुछ वर्षों में गूगल में 45 वर्षीय सुंदर का रुतबा लगातार बढ़ा है.

Related Articles

Back to top button