व्यवसाय

Jio ने फिर किया धमाका, पेश किए अब तक के सबसे सस्ते प्लान

नई दिल्‍ली : रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने जब से टेलीकॉम इंडस्ट्री में कदम रखा है, तब से ही कंपनियों के बीच सस्ते टैरिफ प्लान लॉन्च करने की होड़ लगी हुई है. पिछले दिनों जियो (Jio) को चुनौती देने और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल ने किफायती टैरिफ प्लान लॉन्च किए थे. आपको याद भी होगा हाल ही जियो ने न्यू ईयर प्लान के तहत अपने 1 GB डाटा वाले टैरिफ प्लान की कीमतों में कमी की थी. अब जियो अपने ग्राहकों के लिए फिर से खुशखबरी लेकर आया है. इसके तहत जियो ने अब बेहद सस्‍ते 4G पैक लॉन्‍च किए हैं.

कुल तीन प्लान लॉन्च किए
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के इन पैक को 19 रुपए, 52 रुपए और 98 रुपए में पेश किया गया है. इनमें कंपनी की तरफ से सीमित अवधि के लिए 4G डाटा दिया जाता है. आपको बता दें कि रिलायंस जियो के 4G पैक अबतक के सबसे सस्‍ते प्लान हैं. अब 19 रुपए के रीचार्ज पर आपको एक दिन के लिए 150 MB डाटा मिलता है. हालांकि 150 MB डाटा खत्म होने पर भी आप 64kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ये सुविधा भी
वहीं 52 रुपए वाले पैक में 150 MB प्रतिदिन के हिसाब से कुल 1.05 GB 4G डाटा 7 दिन की वेलिडिटी के साथ मिलता है. इसके अलावा 98 रुपए वाले टैरिफ प्लान का रीचार्ज कराने पर ग्राहकों को हर रोज 150 MB डाटा के हिसाब से कुल 2.1 GB 4G डाटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा. इस पैक की वेलिडिटी 14 दिन की है. इन तीनों पैक में कंपनी की तरफ से 4G डाटा के अलावा अनलिमिटेड लोकल/STD/रोमिंग वॉयस कॉल्स और फ्री जियो ऐप एक्सेस करने की सुविधा है.

इन प्लान में की 50 रुपए की कटौती
इस सबके अलावा 19 रुपए वाले पैक में 20 फ्री SMS, 52 रुपए वाले पैक में 70 SMS और 98 रुपए वाले रिचार्ज पैक में 140 SMS फ्री मिलते हैं. इससे पहले भी जियो ने हैप्पी न्यू ईयर ऑफर 2018 के तहत अपने कई प्लान को अपडेट किया था. ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ प्लान की कीमतों में भी कमी की गई थी. वहीं कुछ में पहले से 50 फीसदी ज्यादा 4G डाटा देने की घोषणा की गई थी. कंपनी ने जिन प्लान में 50 रुपए की कमी की है उनमें 199, 399, 459 और 499 रुपए वाले टैरिफ शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button