व्यवसाय

सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, नया भाव जानकर झूम उठेंगे आप

भारतीय सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए. आज सोने-चांदी के दामों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. जहां 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना सस्ता होकर 51581 रुपये का हो गया है तो वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का दाम 56081 रुपये पर पहुंच गया है. ऐसे में कीमतों में बड़ी गिरावट के पश्चात् लोग सस्ती कीमत पर सोने-चांदी की खरीदारी कर सकते हैं.

ibjarates.com के मुताबिक, 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना सस्ता होकर 51374 रुपये में बिक रहा है. 916 प्योरिटी वाले सोने के दाम 47248 रुपये पर आ गए हैं. 750 शुद्धता वाला सोना सस्ता होकर 38686 रुपये पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ 585 प्योरिटी वाले सोने की कीमतें कम होकर 30175 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई हैं. 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 56081 रुपये में बिक रही है. वही पिछले दिन के मुकाबले में आज सोने-चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. 999 प्योरिटी वाला सोना दस ग्राम 723 रुपये, 995 शुद्धता वाला सोना 721 रुपये, 916 शुद्धता वाला सोना 662 रुपये सस्ता हुआ है. 750 प्योरिटी वाले सोने की कीमतों में 542 रुपये की और 585 प्योरिटी वाले सोने की कीमतों में 423 रुपये की कमी दर्ज की गई है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में आज 2072 रुपये की कमी आई है.

Related Articles

Back to top button