व्यवसाय

FD Rate Hiked: चंद दिनों में होगा मोटा मुनाफा, ये बैंक Fixed Deposit पर दे रही बंपर ब्याज

अगर आप निवेश पर बंपर रिटर्न चाहते हैं तो आपके लिए फिक्सड डिपोजिट यानी FD एक शानदार विकल्प हो सकता है. क्योंकि एफडी पर बैंक मोटा ब्याज देते हैं. दरअसल, निजी क्षेत्र का ऋणदाता आरबीएल बैंक (RBL) ने 2 करोड़ रुपये तक की सावधि जमा (Fixed Deposit) पर अपनी ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नई दरें 1 फरवरी, 2023 से लागू हो चुकी है. समायोजन के बाद, बैंक अब आम लोगों के लिए 3.50 फीसदी से 6.25 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.00 प्रतिशत से लेकर 6.75 प्रतिशत तक ब्याज दे रहा है. इसके साथ ही आरबीएल बैंक 453 से 725 दिनों की जमा अवधि पर गैर-वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 7.80 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 8.30 फीसदी तक का रिटर्न दे रहा है.

बता दें कि आप आरबीएल बैंक में अल्पकालिक यानी कम समय से लेकर लंबे वक्त तक के लिए भी फिक्सड डिपॉजिट करा सकता हैं. बैंक वर्तमान में अगले 7 से 14 दिनों में परिपक्व जमा पर 3.50 फीसदी की ब्याज दे रहा है. तो वहीं 15 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 4.00 प्रतिशत ब्याज दर की गारंटी देता है.

ये हैं RBL बैंक के एफडी रेट्स

अगर आप आरबीएल बैंक 46 दिनों से 90 दिनों के लिए एफडी कराते हैं तो आपको जमा अवधि पर 4.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. जबकि 91 और 180 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली एफडी पर आपको 4.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं अगर आप 181 और 240 दिनों के बीच परिपक्व होने वाली एफडी कराते हैं तो आपको 5.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.

Related Articles

Back to top button