व्यवसाय

नए फीचर्स के साथ भारत में जल्द लॉन्च होगी बजाज पल्सर 150 बाइक

नई दिल्ली । बजाज पल्सर 150 भारतीय बाजार में पिछले 17 वर्षों से राज कर रही है। अब बाइक कंपनी ने 150cc सेगमेंट में अपनी इस पॉपुलर बाइक में कई फीचर्स अपडेट किए हैं। मौजूदा चौथी जनरेशन बजाज पल्सर 150 को 2010 में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक 150cc सेगमेंट में इसमें ज्यादा बदलाव नहीं किए गए। कंपनी अपनी इस बाइक को नए बदलावों के साथ बाजार में उतारने जा रही है। हाल ही में पल्सर 150 का अपडेट वर्जन टेस्टिंग के दौरान देखा गया।

2018 बजाज पल्सर 150 का डिजाइन मौजूदा मॉडल जैसा ही रखा है। लेकिन कंपनी ने इसमें नए ग्राफिक्स लुक दिए हैं। इस बाइक में पल्सर 180 वाले स्पलिट सीट्स और स्पलिट ग्रेब रेल्स दिए हैं। इसके साथ ही बाइक में नया एक्जॉस्ट मफलर दिया गया है जैसा 180 वर्जन में हमने देखा है। नई प्लसर 150 नए ब्रश मेटल हीट शिल्ड के साथ आई है। इसके अतिरिक्त बाइक में फुट पेग्स नए और पेडल्स में मौजूदा वर्जन के हिसाब से बेहतर फिनिशिंग दी गई है।

इसके अलावा 2018 बजाज पल्सर 150 में 37mm टेलेस्कॉपिक फॉर्क्स अप दिया गया है जो कि प्लसर 180 में है। वहीं रियर में कंपनी ने गैस-चार्ज्ड ट्विन शॉक एबजॉर्ब्स दिए हैं। ब्रेकिंग सेटप में इस बार कंपनी ने बड़ा बदलाव किया है बाइक में इस बार रियर में डिस्क ब्रेक दी जाएंगी। हालांकि यह ABS मॉडल नहीं होगा। 2018 एडिशन 17 इंच-एलॉय व्हील्स के साथ आएगा जिसमें बड़ा रियर टायर दिया जाएगा।

पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो बाइक में 149cc सिंगल सिलेंडर, 2 वाल्व, ट्विन स्पार्क मोटर लगाई जाएगी। पुराने वर्जन के मुकाबले बाइक में वाइब्रेशन कम होगी। इंजन 8000rpm पर 13.8bhp की पावर और 6000rpm पर 13.4Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इस समय बाजार में प्लसर 150 की कीमत 73,626 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) है। पल्सर 150 के अपडेट वर्जन की कीमत मौजूदा वर्जन से 1500 से 2000 रुपये महंगी हो सकती है।

सुजुकी जिक्सर से होगा मुकाबला:

बजाज पल्सर 150 का मुकाबला सुजुकी जिक्सर से है। हाल ही में सुजुकी ने अपनी जिक्सर को अपडेट कर बाजार में उतारा है। सुजुकी मोटरसाइकिल ने जिक्सर में नए कलर्स के साथ नए ग्राफिक्स दिए हैं। इसके अलावा इनमें ECSTAR का लोगो भी देखा जा सकता है जोकि मोटो GP से इंस्पायर्ड है। कीमत की बात करें तो जिक्सर की दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 80,928 रुपये रखी गई है। बाइक में 154.9cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 14.6 bhp @ 8000 rpm की पावर और 14 Nm @ 6000 rpm का टॉर्क जनरेट करता है।

Related Articles

Back to top button