व्यवसाय

कोटा के 57 हजार किसानों के लिए खुशखबरी, जल्द होगा कर्ज माफ

कोटा . किसानों के लिए खुशखबर है। राज्य बजट घोषणा के तहत सरकार की फसली ऋ ण माफी योजना से कोटा जिले के 57 हजार 558 किसान लाभान्वित होंगे। इसके लिए 26 मई से सहकारी समिति वार ऋण माफ ी शिविर लगाए जाएंगे।

जिला कलक्टर गौरव गोयल ने बताया कि जिले में 132 ग्राम सेवा सहकारी समितियां हैं। इनमें ऋ ण माफी योजना के तहत शिविर आयोजित किए जाएंगे। योजना में पात्र किसानों के चयन के लिए शिविर से पहले सहकारिता विभाग की टीम शिविर लगाकर लाभान्वित होने वाले किसानों का आवश्यक डाटा तैयार करेगी।

उन्होंने बताया कि ऋण माफी योजना में वे किसान ही लाभान्वित होंगे, जिन्होंने सहकारिता बैंक अथवा भूमि विकास बैंक से ऋण प्रप्त किया है। पात्र किसानों का डाटा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। पात्र किसानों का मूल ऋण में से 50 हजार तक की राशि माफ की जाएगी। किसानों को ऋण माफ ी का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इसके लिए ग्राम सेवा सहकारी समितियों के व्यवस्थापकों का दल बनाकर शिविर आयोजन की व्यवस्था की जिम्मेदारी तय की है।

आधार व भामाशाह कार्ड अनिवार्य
जिला कलक्टर ने बताया कि ऋ ण माफी योजना में पात्र किसानों के आधार व भामाशाह कार्ड अनिवार्य होंगे। जिन काश्तकारों के आधारकार्ड नहीं बने हैं, वह अपना आधार कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी आधार पंजीयन केन्द्र पर पंजीयन करा सकते हैं। भामाशाह पंजीयन सभी ई-मित्र केन्द्रों पर नियमित रूप से किया जा रहा है।

ये होंगे पात्र

राज्य सरकार द्वारा जारी ऋण माफी योजना में जिले के लघु, सीमान्त एवं अन्य श्रेणी के काश्तकार लाभान्वित होंगे। सांसद, विधायक एवं केन्द्र व राज्य सरकार के कार्मिक पात्र योजना में पात्र नहीं होंगे।

परिवेदना समिति गठित
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में ऋण माफ ी योजना के तहत परिवेदना समिति का गठन किया गया है। इसमें अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है, जिसमें उप रजिस्ट्रार सदस्य एवं प्रबंध निदेशक कोटा सेन्ट्रल कॉपरेटिव बैंक सदस्य सचिव होंगे। उन्होंने बताया काश्तकार योजना में किसी भी तरह की समस्या होने पर अपनी परिवेदना समिति को प्रेषित कर सकते हैं। समिति समय पर समस्याओं का निराकरण करेगी।

Related Articles

Back to top button